News Cabbinet

22nd December 2024

BANGLADESH HINDUS -संतों का आक्रोश: ‘सरकार आदेश दे तो हम बांग्लादेश कूच कर जाएं’

BANGLADESH HINDUS -संतों का आक्रोश: ‘सरकार आदेश दे तो हम बांग्लादेश कूच कर जाएं’

हरिद्वार के साधुओं ने UN से की हस्तक्षेप की मांग

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ हरिद्वार के अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के साधुओं ने कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटारेस को एक पत्र लिखकर बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा की निंदा करने का आग्रह किया है।

संतों की सर्वोच्च संस्था ने उठाई आवाज

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने मंगलवार को एक सर्वसम्मत प्रस्ताव पारित करते हुए बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों की कड़ी निंदा की। परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी ने पत्र में इस हिंसा पर गहरी चिंता जताते हुए संयुक्त राष्ट्र से इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की है।

महंत रविंद्र पुरी का कड़ा संदेश

महंत रविंद्र पुरी ने कहा, “बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के बारे में पूरी दुनिया चुप है।” उन्होंने UN से इस हिंसा की निंदा करते हुए एक ठोस प्रस्ताव पारित करने की अपील की है। महंत ने यह भी कहा कि उन्हें उम्मीद है कि संयुक्त राष्ट्र इस मामले को गंभीरता से लेगा और हिंदुओं के अधिकारों की रक्षा के लिए जरूरी कदम उठाएगा।

सरकार आदेश दे तो हम तैयार हैं

एक प्रमुख समाचार चैनल से बातचीत में महंत पुरी ने कहा, “अगर भारत सरकार हमें इजाजत देती है, तो नागा साधु बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों की रक्षा के लिए कूच करने के लिए तैयार हैं।” उन्होंने स्पष्ट किया कि नागा साधुओं का जन्म सनातन धर्म की रक्षा के लिए हुआ है, और वे इस मिशन के लिए बांग्लादेश मार्च करने को तैयार हैं।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *