29
Oct
केरल के मंदिर में आतिशबाजी के दौरान विस्फोट से 154 लोग घायल; हादसे की जांच शुरू 29 अक्टूबर 2024, नीलेश्वरम/तिरुवनन्तपुरम- केरल के कासरगोड जिले में एक गंभीर हादसा हुआ है, जब स्थानीय उत्सव के दौरान एक मंदिर में आतिशबाजी के दौरान पटाखों में विस्फोट हो गया। इस घटना में करीब 154 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से 8 की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसा उस समय हुआ जब 1500 से अधिक लोग पारंपरिक थेय्यम महोत्सव में भाग लेने के लिए मंदिर में एकत्रित थे। हादसा सोमवार रात को हुआ, जब नीलेश्वर के पास अंजूत्तामबलम वीररकवु मंदिर में…