UP assembly by-election (यूपी विधानसभा उपचुनाव) मायावती और चंद्रशेखर आमने-सामने, दोनों ने घोषित किए उम्मीदवार
20 अगस्त 2024 -उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा उपचुनाव के लिए राजनीतिक तापमान चढ़ता जा रहा है। बहुजन समाज पार्टी (BSP) की प्रमुख मायावती और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के नेता चंद्रशेखर आजाद के बीच मुकाबला दिलचस्प होता दिख रहा है। दोनों ही दलों ने अपने-अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है, जिससे सियासी मैदान में घमासान तय है।
बसपा और आजाद समाज पार्टी के उम्मीदवार
बसपा ने दो सीटों के लिए उम्मीदवारों का ऐलान किया है। मायावती ने मिल्कीपुर सीट से रामगोपाल कोरी को टिकट दिया है, जबकि मीरापुर सीट पर चंद्रशेखर के करीबी रहे शाह नजर को अपने पाले में करके मैदान में उतारा है। शाह नजर पहले आजाद समाज पार्टी से जुड़े थे, लेकिन अब बसपा के उम्मीदवार हैं और मीरापुर में बसपा की उम्मीदें उन्हीं पर टिकी हैं।
वहीं, आजाद समाज पार्टी ने गाजियाबाद सदर, मीरापुर, और मझवां सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित किए हैं। गाजियाबाद सदर से चौधरी सतपाल, मीरापुर से जाहिद हसन, और मझवां से धीरज मौर्या को चुनावी मैदान में उतारा गया है। पार्टी ने घोषणा की है कि बाकी सीटों के लिए भी जल्द उम्मीदवारों के नाम सामने लाए जाएंगे।
चुनाव की तारीखें अभी तय नहीं
हालांकि, चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं किया है, लेकिन राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। जिन 10 सीटों पर उपचुनाव होना है, उनमें से पांच सीटें समाजवादी पार्टी (सपा) के पास थीं, जबकि बाकी भाजपा और उसकी सहयोगी राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के पास थीं।
इस बार के उपचुनाव में मायावती और चंद्रशेखर आजाद के बीच सीधा मुकाबला होने की उम्मीद है, जो यूपी की सियासत में एक नया मोड़ ला सकता है। चुनावी दांवपेंच जारी हैं, और सभी की नजरें अब चुनाव आयोग की तारीखों की घोषणा पर टिकी हैं।