Rahul Gandhi का मोदी सरकार पर हमला-जाति जनगणना को अब कोई शक्ति रोक नहीं सकती
25 अगस्त, 2024 नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जाति जनगणना को लेकर एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा कि देश में जाति जनगणना की मांग अब इतनी मजबूत हो गई है कि इसे कोई भी शक्ति रोक नहीं सकती। राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा, “मोदी जी, अगर आप जाति जनगणना को रोकने का सोच रहे हैं, तो आप सपना देख रहे हैं। हिंदुस्तान का ऑर्डर आ चुका है—जल्द ही 90% भारतीय जाति जनगणना का समर्थन और मांग करेंगे। इसे लागू कीजिए या अगले प्रधानमंत्री को ये करते हुए देखेंगे।”
राहुल गांधी ने इस पोस्ट के माध्यम से मोदी सरकार को चेतावनी दी कि अब जाति जनगणना को टालना असंभव हो गया है। उन्होंने कांग्रेस द्वारा किए गए मूड ऑफ द नेशन सर्वे का हवाला देते हुए कहा कि सर्वे के अनुसार 74% लोग जातिगत जनगणना के पक्ष में हैं।
पहले भी जाति जनगणना पर बना चुके हैं दबाव
यह पहली बार नहीं है जब राहुल गांधी ने जातिगत जनगणना को लेकर सरकार पर दबाव डाला हो। इससे पहले भी उन्होंने कहा था कि देश के 90% लोग व्यवस्था से बाहर हैं और जातिगत जनगणना उनके लिए एक मिशन है, न कि राजनीति। उन्होंने “संविधान सम्मान सम्मेलन” में कहा कि “90% लोग व्यवस्था के बाहर हैं। उनके पास स्किल और ज्ञान तो है, लेकिन उनकी पहुंच नहीं है। यही कारण है कि हमने जातिगत जनगणना की मांग उठाई है।”
राहुल गांधी ने आगे कहा कि जातिगत जनगणना कांग्रेस की नीति निर्माण की बुनियाद है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि आरक्षण पर 50% की सीमा को हटाया जाना चाहिए और इसके लिए पहले विभिन्न जातियों की भागीदारी को लेकर डेटा होना जरूरी है।