Janmashtami पर पीएम मोदी और सीएम योगी ने दी शुभकामनाएं
नई दिल्ली/लखनऊ, 26 अगस्त 2024– आज पूरे देश में कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस पावन अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देशवासियों को बधाई दी है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर अपने संदेशों में दोनों नेताओं ने जगत कल्याण और भगवान कृष्ण के आदर्शों को स्मरण किया।
प्रधानमंत्री मोदी का संदेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘एक्स’ पर अपने संदेश में लिखा, “आप सभी को जन्माष्टमी की अनंत शुभकामनाएं। जय श्री कृष्ण।” इस संदेश के साथ उन्होंने देशवासियों को भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव की बधाई दी। जन्माष्टमी, भगवान कृष्ण के जन्म के उपलक्ष्य में मनाया जाने वाला पर्व है, जिसे पूरे देश में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है।
सीएम योगी की विशेष कामना
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अपने संदेश में श्रद्धालुओं और प्रदेशवासियों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने लिखा, “जय कन्हैया लाल की! श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की सभी श्रद्धालुओं व प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!” साथ ही, उन्होंने भगवान कृष्ण से संपूर्ण जगत के कल्याण की कामना की।
मथुरा को मिला विशेष तोहफा
स अवसर पर, सीएम योगी आदित्यनाथ ने कृष्ण जन्मभूमि मथुरा में जन्माष्टमी के कार्यक्रम में भाग लिया और मथुरा के लिए विशेष विकास परियोजनाओं की घोषणा की। उन्होंने बरसाना में राधा रानी मंदिर जाने के लिए रोप-वे सुविधा शुरू करने और 1,037 करोड़ रुपये की विभिन्न 178 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण की घोषणा की।
कृष्ण जन्माष्टमी पर यह संदेश और घोषणाएं लोगों के बीच उत्साह और आस्था को और भी प्रबल कर रही हैं। पूरे देश में इस पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है, और मंदिरों में विशेष सजावट और भक्ति कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।