News Cabbinet

22nd December 2024

PARIS OLYMPIC 2024-Vinesh Phogat (विनेश फोगाट) के सिल्वर मेडल पर जल्द आएगा फैसला, जानिए क्या है उनकी दलील

PARIS OLYMPIC 2024-Vinesh Phogat (विनेश फोगाट) के सिल्वर मेडल पर जल्द आएगा फैसला, जानिए क्या है उनकी दलील

Vinesh Phogat Update: पेरिस ओलंपिक 2024 का समापन हो चुका है, लेकिन भारतीय पहलवान विनेश फोगाट का नाम अभी भी चर्चा में है। फाइनल से पहले अयोग्य घोषित की गई विनेश फोगाट ने सिल्वर मेडल की मांग की है, और उनकी अपील पर आज फैसला आने की उम्मीद है।

 फाइनल से पहले डिस्क्वालिफिकेशन का मामला

विनेश फोगाट, जो 50 किलोग्राम वेट कैटेगरी में हिस्सा ले रही थीं, को 7 अगस्त की सुबह फाइनल मुकाबले से ठीक पहले डिस्क्वालिफाई कर दिया गया था। विनेश का वजन उस दिन निर्धारित सीमा से 100 ग्राम अधिक था, जबकि एक दिन पहले उन्होंने अपने सभी मुकाबले 50 किलोग्राम के अंदर रहकर खेले थे और सेमीफाइनल जीतकर फाइनल में जगह बनाई थी। इसके बावजूद, अगले दिन सुबह के वजन में मामूली अंतर के कारण उन्हें फाइनल मुकाबले से बाहर कर दिया गया।

 विनेश की सिल्वर मेडल की मांग

विनेश फोगाट ने कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (CAS) के सामने अपनी दलील पेश की है कि उन्हें केवल फाइनल मुकाबले से ही डिस्क्वालिफाई किया जाना चाहिए था, न कि पूरे इवेंट से। उनका कहना है कि उन्होंने सेमीफाइनल समेत तीनों मुकाबले तय वजन सीमा के अंदर रहकर खेले थे, और इसलिए उन्हें कम से कम सिल्वर मेडल दिया जाना चाहिए।

 फैसले का इंतजार

बताया जा रहा है कि पैनल पहले ही सभी पक्षों की दलीलें सुन चुका है, और अब किसी भी वक्त विनेश फोगाट की अपील पर फैसला आ सकता है। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या CAS उनकी अपील को मानता है और विनेश फोगाट सिल्वर मेडल के साथ भारत लौटती हैं, या फिर उन्हें खाली हाथ ही वापस आना पड़ेगा। पूरे देश की निगाहें इस फैसले पर टिकी हैं, जो आज देर शाम तक आ सकता है।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *