News Cabbinet

25th January 2026

Mahakumbh2025- मंत्री एके शर्मा ने लिया मौनी महाराज का आशीर्वाद, कहा-रुद्राक्ष के 12 दिव्य ज्योतिर्लिंग सभी के लिए प्रेरणा के स्रोत”

महाकुंभ नगर: यूपी के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा मंगलवार को महाकुंभ नगर में सेक्टर 6 स्थित राष्ट्रीय संत मौनी महाराज के आश्रम पहुँचकर उनका आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने मौनी जी को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। साथ ही ज्योतिर्लिंग के सामने बैठकर पूजा- अर्चना की।

 बता दें कि देश-विदेश में अब तक 57 भू-समाधि और 17 जल समाधि लेने वाले राष्ट्रीय संत मौनी महाराज ने महाकुंभ नगर में 7 करोड़ 51 लाख रुद्राक्ष से निर्मित 12 दिव्य ज्योतिर्लिंग की स्थापना की है। यह महाकुंभ में आने वाले देश-विदेश के श्रद्धालुओं के लिए श्रद्धा, प्रेरणा और आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

एके शर्मा ने मौनी महाराज को सराहा

नगर मंत्री ने करोड़ों रुद्राक्षों से दिव्य और भव्य ज्योतिर्लिंग की स्थापना करके देश-विदेश में महाकुंभ की अद्भुत आभा बिखेरने के लिए भव्य और दिव्य बनाने के लिए संत मौनी महाराज की जमकर सराहना की। उन्होंने इसे महाकुंभ और भारत के गौरव और श्रद्धालुओं के गौरव का प्रतीक बताया।

रुद्राक्ष, शिव और संत मौनी महाराज मुझे अति प्रिय

मंत्री एके शर्मा ने कहा कि रुद्राक्ष, शिव और संत मौनी महाराज मुझे अति प्रिय हैं। मैं क़रीब डेढ़ महीने पहले उनसे जौनपुर में मिला था। तभी उन्होंने मुझे 5 से 7 करोड़ रुद्राक्ष से महाकुंभ में बारह दिव्य ज्योतिर्लिंग की स्थापना की बात बताई थी। तब मैंने अधिकारियों को उन्हें ज़मीन देने के लिए निर्देशित किया था। आज यहाँ का भव्य स्वरूप देखकर और मौनी जी का आशीर्वाद प्राप्त कर ख़ुद को सौभाग्यशाली महसूस कर रहा हूँ। उन्होंने कहा कि यह बहुत अद्भुत होने के साथ सभी श्रद्धालुओं के लिए प्रेरणा का विषय भी है।

कई लोगों ने मुझे इसकी भव्यता के बारे में बताया

मंत्री एके शर्मा ने कहा कई लोगों ने मुझे बताया कि महाकुंभ में अगर कोई सबसे अद्भुत कुछ है तो वह करोड़ों रुद्राक्ष से बने बारह ज्योतिर्लिंग हैं। यह सभी श्रद्धालुओं को प्रेरणा दे रहा है। मैं भी आज यहाँ आशीर्वाद लेने और इसकी भव्यता देखने आया हूँ। वहीं संत मौनी महाराज ने कहा कि मुझे ख़ुशी है कि मंत्री एके शर्मा जी यहाँ भगवान शिव का आशीर्वाद लेने आए। उन्होंने यहाँ पूजा अर्चना भी की।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *