News Cabbinet

25th January 2026

म्यांमार में तगड़ा भूकंप, 20 लोगों की मौत, 300 घायल

म्यांमार में तगड़ा भूकंप, 20 लोगों की मौत, 300 घायल

म्यांमार में शुक्रवार को भूकंप के झटके लगें। सुबह 11:50 पर आए भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 7.7 मापी गई। जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जिओसाइंसेज और अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार भूकंप का केन्द्र सागाइंग शहर से 16 किमी उत्तर-पश्चिम में 10 किमी की गहराई में था।

पांच देशों में महसूस किए गए झटके: इसके झटके थाईलैंड, भारत चीन और बांग्लादेश समेत पांच देशों में महसूस किए गयें। थाईलैंड और म्यांमार में करीब 23 लोगों की मौत की खबर है। थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में एक 30 मंजिला निर्माणाधीन इमारत के गिरने से उसमें 80 मजदूर लापता हैं। तीन मजदूरों की मौत की खबर है। भूकंप के समय उसमें 400 लोगों काम कर रहे थें। भारो तबाही को देखते हुए थाईलैंड की प्रधानमंत्री पाइतोंग्तार्न शिनवात्रा ने आपातकाल की घोषणा कर दी है। जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जिओसाइंसेज और अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार भूकंप का केन्द्र सागाइंग शहर से 16 किमी उत्तर-पश्चिम में 10 किमी की गहराई में था। न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक भारत में कोलकाता, इंफाल, मेघालय और ईस्ट कार्गो हिल में इसके झटके महसूस किए गए।

By BHUPENDRA SINGH

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *