SRI LANKA CRICKET-श्रीलंकाई बल्लेबाज विश्मी गुणरत्ने ने तोड़ा स्मृति मंधाना का रिकॉर्ड, बनीं एशिया की दूसरी सबसे युवा शतकवीर
17 अगस्त 2024 नई दिल्ली: श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम की युवा ओपनिंग बल्लेबाज विश्मी गुणरत्ने ने इतिहास रचते हुए वनडे क्रिकेट में शतक जमाकर स्मृति मंधाना का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में विश्मी ने शानदार 101 रनों की पारी खेली, हालांकि उनकी इस बेहतरीन पारी के बावजूद श्रीलंकाई टीम को हार का सामना करना पड़ा।
विश्मी ने हासिल की खास उपलब्धि
विश्मी गुणरत्ने ने 18 साल और 360 दिन की उम्र में यह शतक जड़कर एशिया की दूसरी सबसे कम उम्र की महिला खिलाड़ी बन गई हैं, जिन्होंने वनडे में शतक लगाया है। इस सूची में पहला स्थान भारत की मिताली राज के नाम है, जिन्होंने 1999 में 16 साल और 205 दिन की उम्र में आयरलैंड के खिलाफ शतक लगाया था। विश्मी ने 98 गेंदों पर 101 रनों की पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 3 छक्के शामिल थे।
महिला वनडे में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाली खिलाड़ी
– मिताली राज:16 साल 205 दिन (आयरलैंड के खिलाफ, 1999)
– विश्मी गुणरत्ने:18 साल 360 दिन (आयरलैंड के खिलाफ, 2024)
– स्मृति मंधाना:19 साल 202 दिन (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ, 2016)
– दीप्ति शर्मा: 19 साल 264 दिन (आयरलैंड के खिलाफ, 2017)
विश्मी की पारी पर ओर्ला प्रेंडरगैस्ट का शतक पड़ा भारी
बेलफास्ट में खेले गए इस मैच में श्रीलंकाई महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 260 रन बनाए। जवाब में आयरलैंड की टीम ने 4 गेंद शेष रहते 261 रन बनाकर मैच जीत लिया। आयरलैंड की ओर्ला प्रेंडरगैस्ट ने नाबाद 122 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। इस जीत के साथ ही आयरलैंड ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। यह आयरलैंड महिला टीम की वनडे फॉर्मेट में श्रीलंका के खिलाफ पहली जीत भी है।
विश्मी गुणरत्ने की इस ऐतिहासिक पारी के बावजूद टीम को जीत न मिल पाने का दुख जरूर रहेगा, लेकिन उन्होंने अपने प्रदर्शन से क्रिकेट जगत में अपना नाम जरूर स्थापित कर लिया है।