Bomb Threat in MALLS- नोएडा, मुंबई और गुरुग्राम में मॉल को बम से उड़ाने की झूठी धमकी, पुलिस जांच में जुटी
17 अगस्त 2024नई दिल्ली: शनिवार को देश के तीन प्रमुख शहरों—नोएडा, मुंबई, और गुरुग्राम—में स्थित मॉल्स को बम से उड़ाने की झूठी धमकी मिलने से अफरा-तफरी मच गई। इन धमकियों के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीनों मॉल्स को खाली कराया और सघन तलाशी अभियान चलाया, हालांकि कहीं भी कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली।
धमकी के बाद खाली कराए गए मॉल्स
शनिवार की दोपहर को गुरुग्राम के एंबियंस मॉल, नोएडा के DLF मॉल, और मुंबई के इनऑर्बिट मॉल को बम से उड़ाने की धमकी मिली। इसके तुरंत बाद, पुलिस ने इन मॉल्स को खाली करवा कर तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी के बाद सभी मॉल्स को सुरक्षित घोषित कर दिया गया और जनता के लिए फिर से खोल दिया गया।
नोएडा में दो अलग-अलग बयान
नोएडा के DLF मॉल ऑफ इंडिया में धमकी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मॉल को खाली कराकर तलाशी ली। इस दौरान दो पुलिस अधिकारियों के अलग-अलग बयान सामने आए। नोएडा के डीसीपी ने इस घटना को एक मॉक ड्रिल बताया, जबकि ज्वाइंट सीपी ने इसे एक फर्जी मेल के आधार पर उठाई गई सुरक्षा कार्रवाई कहा।
मुंबई में भी फैली अफरा-तफरी
नवी मुंबई के वाशी स्थित इनऑर्बिट मॉल को भी बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। मॉल को खाली कराकर बम निरोधक दस्ते ने तलाशी ली, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। पुलिस अब धमकी भरे मेल की जांच में जुटी है और मेल भेजने वाले की तलाश कर रही है।
15 अगस्त को भी मिली थी झूठी धमकी
यह पहली बार नहीं है जब इस तरह की धमकी मिली हो। 15 अगस्त को गुजरात के अहमदाबाद में एक व्यक्ति ने पुलिस को बम विस्फोट की धमकी दी थी। पुलिस ने उस 24 वर्षीय युवक को कुछ ही घंटों में हिरासत में ले लिया। जांच में पता चला कि युवक मानसिक रूप से अस्थिर था और अपनी पढ़ाई को लेकर परेशान था।