News Cabbinet

25th January 2026

साउथ कोरिया में पायलट ने गलती से गिराए 8 बम, एक फटा, 15 लोग घायल, दो की हालत गंभीर

साउथ कोरिया में पायलट ने गलती से गिराए 8 बम, एक फटा, 15 लोग घायल, दो की हालत गंभीर

साउथ कोरिया में पायलट ने गलती से गिराए 8 बम, एक फटा, 15 लोग घायल, दो की हालत गंभीर साउथ कोरिया में मिलिट्री एक्सरसाइज के दौरन फाइटर जेट के पायलट ने गलती से अपने ही लोगों पर आठ बम गिरा दिए। इनमें से केवल एक बम फटा और उससे 15 लोग घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर है।वायुसेना ने अपने बयान में कहा कि पायलट ने गलत ठिकाना दर्ज कर लिया, जिसके कारण बम रिहाइशी इलाके में गिरे। इस घटना में एक घर और चर्च को नुकसान हुआ है। फिलहाल अभ्यास को रद्द कर दिया गया है। घटना गुरुवार को स्थानीय समय के अनुसार सुबह 10 बजे उत्तर कोरिया की सीमा के पास पोचियान शहर में हुई है। बताया जा रहा है कि 8 में से एक ही बम फटा, बाकी बमों को सरकारी अधिकारी नष्ट कर रहे हैं। अमेरिका के साथ चल रहा था सैन्य अभ्यास साउथ कोरिया की वायुसेना ने जानकारी देते हुए बताया कि हम अमेरिकी वायुसेना के साथ ज्वाइंट एक्सरसाइज के पहले अभ्यास कर रहे थें। इसी दौरान KF-16 ने गलती से MK-82 वाले 8 बम गिरा दिए। सभी बम फायरिंग रेंज से बाहर गिरे।

साउथ कोरिया की वायुसेना ने मांगी माफी

साउथ कोरियाई वायुसेना ने कहा कि वह घटना की जांच कर रही है और इस नुकसान के लिए माफी मांगती है। साथ ही कहा कि वह प्रभावित लोगों को मुआवजा भी देगी। इलाके के आस पास रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है। दुर्घटना में घायल 60 साल के व्यक्ति ने कहा कि जब वह गाड़ी चला रहा था, तब उसने धमाके की आवाज सुनी। जब आंख खुली तो मैं एंबुलेंस में था। मेरी गर्दन में बम का छर्रा लगा। अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। दक्षिण कोरिया और अमेरिका 10 मार्च से 20 मार्च तक ज्वाइंट एक्सरसाइज करने वाले हैं। डोनाल्ड ट्रंप के दूसरी बार व्हाइट हाउस में लौटने के बाद ये पहला अभ्यास हैं।

By BHUPENDRA SINGH

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *