News Cabbinet

25th January 2026

भूटान किंग भी महाकुंभ में लगाएंगे आस्था की डुबकी, CM yogi भी होंगे साथ

आज भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक भी प्रयागराज पहुंच रहे इनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी रहेंगे। सोमवार को भूटान नरेश लखनऊ पहुंचे थे , उनका स्वागत खुद सीएम योगी ने एयरपोर्ट पहुंचकर किया था । बताया जा रहा है कि भूटान नरेश संगम में स्नान करने  के बाद अक्षय वट और बड़े हनुमान मंदिर में भी दर्शन करेंगे । इसके बाद बड़े हनुमान मंदिर के पास ही स्थित डिजिटल महाकुंभ अनुभूति केंद्र का अवलोकन करेंगे। वहां से अरैल स्थित त्रिवेणी शंकुल जाएंगे। भूटान नरेश करीब ढाई बजे बमरौली एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से करीब तीन बजे रवाना होंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे।

जानकारी के मुताबिक भूटान नरेश विशेष विमान से लखनऊ से करीब 10:10 बजे बमरौली एयरपोर्ट पर उतरेंगे। बमरौली एयरपोर्ट पर पहले से मौजूद मुख्यमंत्री उनका स्वागत करेंगे। वहां से हेलिकॉप्टर से वे लोग अरैल पहुंचेंगे। इसके बाद क्रूज से किला घाट जाएंगे। फिर संगम नोज पर स्नान करेंगे।

प्रयागराज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा भी प्रस्तावित है इसको देखते हुए सीएम योगी कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा भी करेंगे। सीएम योगी के कार्यक्रम के मुताबिक भूटान नरेश को बमरौली एयरपोर्ट से विदा करने के बाद मुख्यमंत्री दोबारा हेलिकॉप्टर से अरैल पहुंचेंगे। इसके बाद वह सेक्टर 15 स्थित अखिल भारतीय संत समागम निवास पंडाल में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद सेक्टर 6 स्थित श्री रामभद्राचार्य शिविर में जाएंगे और वहां करीब 15 मिनट रहेंगे। बता दें कि 5 फरवरी को पीएम मोदी का संगन स्नान का कार्यक्रम प्रस्तावित है और 10 फरवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का कार्यक्रम भी प्रस्तावित है।   

महाकुंभ में अब तक 37 करोड़ लोग डुबकी लगा चुके हैं।  कल यानी वसंत पंचमी पर 2.33 करोड़ लोगों ने स्नान किया था

By P. SINGH

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *