Semicon India 2024: तीन दिवसीय सेमीकंडक्टर सम्मेलन का भव्य आगाज़, पीएम मोदी और सीएम योगी की उपस्थिति में हुआ शुभारंभ
11 सितंबर 2024, ग्रेटर नोएडा – उत्तर प्रदेश में सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने अपनी योजनाओं को तेज कर दिया है। इसी कड़ी में, 11 से 13 सितंबर तक ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में सेमीकॉन इंडिया 2024 का आयोजन किया जा रहा है। इस सम्मेलन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में हुआ।
उत्तर प्रदेश को मिला सेमीकंडक्टर हब का दर्जा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उद्घाटन समारोह में कहा कि उत्तर प्रदेश को इस महत्वपूर्ण इवेंट के लिए चुने जाने और इंडस्ट्री को नई दिशा देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि कोविड-19 महामारी और वैश्विक तनाव के बावजूद, उत्तर प्रदेश ने सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं और मोबाइल सेक्टर में भी अच्छा काम किया है।
वैश्विक प्रतिनिधियों की भागीदारी
सेमीकॉन इंडिया 2024 में कुल 17 देशों के 255 प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। यह कार्यक्रम रोजाना सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक चलेगा, जिसमें विश्वभर के सेमीकंडक्टर निर्माता अपने स्टॉल्स लगाएंगे। इसके साथ ही, भारत में सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम पर एक विशेष प्रस्तुतीकरण भी आयोजित किया जाएगा।