Vinesh Phogat -का पीटी उषा पर आरोप: पेरिस में सिर्फ फोटो खिंचवाने आई थीं
11 सितंबर 2024 – भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगाट ने भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) की अध्यक्ष और बीजेपी नेता पीटी उषा पर गंभीर आरोप लगाया है। विनेश का कहना है कि पेरिस में ओवरवेट के मामले के बाद पीटी उषा केवल फोटो खिंचवाने के लिए वहां पहुंची थीं।
विनेश फोगाट ने एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में आरोप लगाया कि पेरिस ओलंपिक के दौरान जब उनका वजन अधिक हो गया था और वे फाइनल मुकाबले से डिसक्वालीफाई हो गई थीं, तब उनकी हालत काफी खराब थी। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां पीटी उषा उनसे मिलने आईं थीं। विनेश के मुताबिक, पीटी उषा ने केवल एक फोटो खिंचवाई और कोई वास्तविक समर्थन नहीं दिया। उन्होंने कहा, “पीटी उषा मैम सिर्फ फोटो क्लिक करने आई थीं, कोई बात नहीं की। मुझे नहीं पता कि मुझे कितना समर्थन मिला। वहां भी सिर्फ राजनीति हुई।”
पीटी उषा द्वारा फोटो शेयर से नाराज
विनेश फोगाट पीटी उषा के इस फैसले से नाराज हैं कि “जब मैं अस्पताल में थी, तब पीटी उषा मैम आईं। उन्होंने केवल एक फोटो क्लिक करवाई और कोई बातचीत नहीं की। मुझे तो यह समझ में नहीं आया कि मुझे कितना समर्थन मिला। वहां भी केवल राजनीति हुई। उन्होंने बिना बताए फोटो खिंचवाई और सिर्फ दुनिया को दिखाने के लिए ऐसा किया।”
100 ग्राम अधिक वजन के कारण अयोग्य घोषित हुई
पेरिस ओलंपिक 2024 में विनेश फोगाट को फाइनल में जाने के बाद 100 ग्राम अधिक वजन के कारण अयोग्य घोषित कर दिया गया था, जिससे वह गोल्ड मेडल के मुकाबले से चूक गईं। विनेश ने सिल्वर मेडल के लिए अपील की थी, लेकिन उसे भी खारिज कर दिया गया। इस निराशाजनक घटना के बाद विनेश ने पहलवानी से संन्यास भी ले लिया है।
कांग्रेस के टिकट पर लड़ रही है असेंबली चुनाव
विनेश और बजरंग पुनिया ने हाल ही में कांग्रेस पार्टी जॉइन की है। विनेश ने चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है, जबकि बजरंग को पार्टी ने टिकट नहीं दिया है और विनेश को हरियाणा के जुलाना विधानसभा से कांग्रेस पार्टी के टिकट पर चुनाव मैदान में उतारा जहां विनेश की ससुराल भी है । दोनों पहलवान पहले भी WFI के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरना दे चुके हैं, जिससे वे काफी चर्चा में आए थे।